मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2024 3:41 अपराह्न

printer

बीजेपी आपदा में नहीं करती राजनीतिः रणधीर शर्मा

हिमाचल प्रदेश में आसमान से बरसी आफत से जान माल का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में बीजेपी ने एक तरफ सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग की बात कही है तो दूसरी तरफ पिछली बरसात के नुकसान से कोई सबक न सीखने और सभी प्रभावितों को राहत न देने को सरकार की विफलता बताया है। बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा से बीजेपी विधायक और भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा ने शिमला में प्रैस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को आड़े हाथों लिया है।
 
 
रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में बरसात से भारी नुकसान हुआ है। आपदा में बीजेपी प्रभावित लोगों के साथ खड़ी हैं। बीजेपी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर प्रभावितो के बीच जाकर राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। बीजेपी आपदा पर राजनीती नहीं करती। सरकार बिना कोई बहाना बनाए ईमानदारी से आपदा से निपटने का मार्ग प्रशस्त करें। पिछले साल भी आपदा से काफ़ी नुकसान हुआ लेकिन सरकार प्रभावितों को राहत नहीं पहुंचा पाई है ये सरकार की विफलता हैं।
 
सरकार ने पिछली आपदा से सबक नहीं लिया। बीते वर्ष आपदा के बाद विधानसभा सत्र में हुई चर्चा के बाद सर्वदलीय बैठक कर विशेषज्ञों के साथ बैठक कर सलाह लेने की दृष्टि से कोई प्रयास नहीं किया। सरकार ने संभावित आपदा से निपटने की कोई तैयारी नहीं की। अब आपदा प्रभावितों को राहत देने के साथ नुकसान की भरपाई में सरकार देरी न करें। केंद्र सरकार भी प्रदेश में प्रभावितों की सहायता के लिए तैयार हैं।
 
 
वही रणधीर शर्मा ने निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना को बंद करने को लेकर घेरते हुए कहा कि सरकार सत्ता में आने के बाद लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही हैं। 300 यूनिट बिजली मुफ्त बिजली देने की बात कही लेकिन 125 भी बंद कर दी। अब  निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना को बंद कर दिया। 149 के करीब निजी हॉस्पिटल की 300 करोड़ की देनदारी सरकार पर बकाया है। अब योजना को लेकर गड़बड़ी की बात कह रहें हैं।
 
 
गड़बड़ी के लिए सरकार जाँच करवाए। प्रदेश के कई सीमावर्ती दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को सरकारी अस्पताल दूर पड़ते हैं ऐसे में योजना को बंद करना जनविरोधी हैं।