बीजू जनता दल (बीजेडी) से सांसद सुजीत कुमार ने आज राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है।
इस बीच, बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए सुजीत कुमार को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह किसी बीजेडी सांसद के राज्यसभा से इस्तीफा देने का दूसरा मामला है।
इससे पहले, बीजेडी की ममता मोहंता ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया था और हाल ही में संपन्न उपचुनावों में भाजपा के टिकट पर फिर से चुनी गईं।