छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िलें में सुरक्षा बलों ने माओवादियों द्वारा बनाए गए दो स्मारकों को ध्वस्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी और बस्तर फाइटर की टीम मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा-कोरंजेड़ की ओर तलाशी अभियान के लिए निकली थी। इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा ग्राम बन्देपारा में माओवादियों द्वारा बनाए गए पन्द्रह-पन्द्रह फिट ऊंचाई के दो माओवादी स्मारकों को ध्वस्त किया गया। इलाके में पुलिस गश्त जारी है।
Site Admin | अगस्त 2, 2024 9:17 अपराह्न
बीजापुर ज़िलें में सुरक्षा बलों ने माओवादियों द्वारा बनाए गए दो स्मारकों को ध्वस्त किया