छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने करीब 50 किलो वजनी आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है। यह आईईडी माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बासागुड़ा-तिम्मापुर मार्ग पर लगा रखा था। जानकारी के अनुसार डीआरजी, सीआरपीएफ और बीडीएस की संयुक्त टीम बासागुड़ा थाना क्षेत्र से सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान दुर्गा मंदिर के पास से आईईडी बरामद किया गया।
वहीं, दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में समेली-बर्रेम मार्ग पर सुरक्षा बलों ने दो किलो का आईईडी बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
इस बीच, सुकमा जिले के दुल्लेड़ और मेटागुड़ा के जंगल में कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों ने माओवादियों द्वारा डम्प किए गए माओवादी सामग्री और उपकरण बरामद किए हैं।