मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 15, 2024 9:34 अपराह्न

printer

बीजापुर में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों ने आज रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास पर मुलाकात की

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘छू लो आसमां’ एजुकेशन सिटी बीजापुर में पढ़ाई कर रहे कक्षा नवमीं, दसवीं और ग्यारहवीं के सौ विद्यार्थियों ने आज रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान बच्चों ने मुख्यमंत्री से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर और बिजनेसमैन बनना चाहते हैं। रायपुर भ्रमण के दौरान इन बच्चों ने मुक्तांगन, जंगल सफारी और राम मंदिर का भ्रमण किया।

 

साथ ही रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में भी शामिल हुए। गौरतलब है कि ये बच्चे पहली बार हवाई यात्रा कर रायपुर पहुंचे हैं।