छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 5 माओवादी मारे गए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि मद्देड़ थाना क्षेत्र से डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी, स्पेशल टास्क फोर्स-एसटीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। इस दौरान नेशनल पार्क इलाके में पहले से घात लगाए बैठे माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 5 माओवादी मारे गए, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से स्वचालित हथियार सहित बड़ी संख्या में हथियार, गोला-बारूद और माओवादी सामग्री बरामद की गई हैं। इलाके में सर्च अभियान जारी है।
Site Admin | जनवरी 12, 2025 9:09 अपराह्न
बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 5 माओवादी मारे गए
