छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने आज इकतालीस लाख रूपए के चौदह इनामी माओवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी और थाना गंगालूर की संयुक्त टीम गश्त पर मुतवेंडी- पीड़िया की ओर निकली थी। इसी दौरान मुतवेंडी के जंगल से विस्फोटक और माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ चौदह माओवादियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार माओवादियों में आठ-आठ लाख रूपए के दो इनामी माओवादी और पांच-पांच लाख रूपए के तीन इनामी माओवादी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये माओवादी मिलिट्री कंपनी नम्बर दो और गंगालूर एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे। गिरफ्तार माओवादियों से चार टिफीन बम, दो कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर और जिलेटीन स्टिक बरामद किए गए हैं। इन माओवादियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।