मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 27, 2024 8:28 अपराह्न

printer

बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला सहित छह माओवादी मारे गए

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला सहित छह माओवादी मारे गए हैं। मारे गए सभी माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इन माओवादियों पर 14 लाख रूपये का इनाम घोषित था।

जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र से तलाशी अभियान पर निकली थी। इस दौरान चिपुरभट्टी इलाके में तालपेरू नदी के किनारे पहले से घात लगाए बैठे माओवादियों के प्लाटून नंबर-दस के सदस्यों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में छह माओवादी मारे गए। श्री यादव ने बताया कि मारे गए माओवादियों में से चार की पहचान कर ली गई है। इनमें डिप्टी कमांडर नागेश और उसकी पत्नी सोनी के अलावा सदस्य गंगी और आयतू शामिल हैं। घटनास्थल की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गई है। सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में कई माओवादियों के घायल होने का दावा किया है।