छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादियों के बड़े कैडर की उपस्थिति की खुफिया सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक माओवादी मारा गया। घटनास्थल से हथियार भी बरामद किया गया है।
Site Admin | जुलाई 5, 2025 10:12 अपराह्न
बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया