बीजापुर जिले में आज तैंतीस माओवादियों ने आत्मसर्पण किया है। ये सभी माओवादी पुसनार, डुमरीपालनार गांव के निवासी है और गंगालूर एरिया कमेटी के अन्तर्गत दुगोली, करका तथा हिरोली में माओवादी संगठन के विभिन्न पदों में सक्रिय थे। इन माओवादियों ने आज जिले के पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ के डीआईजी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले तीन माओवादियों पर पांच-पांच लाख रूपए का इनाम घोषित था। इनमें से कई माओवादियों पर बड़ी नक्सल वारदातों में शामिल रहने का आरोप है। आत्मसमर्पित माओवादियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत् पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।
वहीं, सुकमा जिले में कोन्टा के किद्रेलपाड़ इलाक़े में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इस मुठभेड़ में कई माओवादियों के घायल होने का दावा किया है।
उधर, बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका और कमकानार के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर मिली है। गोलीबारी के बाद जवान घटनास्थल की तलाशी कर रहे हैं।
Site Admin | मई 25, 2024 8:38 अपराह्न
बीजापुर जिले में आज तैंतीस माओवादियों ने आत्मसर्पण किया है
