छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईईडी की चपेट में आने से 10 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िया-मुरूमपारा के पास माओवादियों ने प्रेशर बम लगा रखा था, जिसकी चपेट में मवेशी चराने गया एक बालक आ गया। आईईडी के विस्फोट से बालक के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई थी, जिसे सुरक्षा बलों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Site Admin | जुलाई 28, 2024 7:45 अपराह्न
बीजापुर जिले में आईईडी की चपेट में आने से 10 वर्षीय एक बालक की मौत
