बीजापुर जिले के तुमनार स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन में 96 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने पर गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिला है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा है कि यह जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।
Site Admin | जुलाई 4, 2025 7:31 अपराह्न
बीजापुर जिले के तुमनार स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन में गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिला