छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के नैनपाल के जंगलों से आज सुरक्षा बलों ने 3 माओवादियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, इसी जिले के अलग-अलग स्थानों से पांच-पांच किलो के 8 आईईडी भी बरामद किए गए हैं। जवानों ने यह आईईडी मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग से बरामद किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते की टीम ने इन आईईडी को नष्ट कर दिया है।
Site Admin | जनवरी 22, 2025 8:55 अपराह्न
बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के नैनपाल के जंगलों से सुरक्षा बलों ने 3 माओवादियों गिरफ्तार किया
