सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ ने पंजाब सीमा से हेरोइन, एक पिस्तौल और गोला बारूद की बड़ी खेप बरामद की है। बीएसएफ ने पिछले 24 घंटों में अमृतसर के तरनतारन और फिरोजपुर में चलाये गए विभिन्न अभियानों के दौरान तीन ड्रोन भी मार गिराये हैं।
अमृतसर सीमा पर कल रात ड्रोन की गतिविधि देखकर बलों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान में सीमा से सटे एक खेत से साढ़े छह किलोग्राम से अधिक हेरोइन के 12 पैकेट बरामद किये गये। जिन्दा कारतूसों के साथ एक पिस्तौल भी जब्त की गयी।
इससे पहले मादक पदार्थों की खेप के साथ पाकिस्तान से पंजाब की सीमा में प्रवेश कर रहे तीन ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया।