मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2024 8:12 पूर्वाह्न

printer

बीएसएफ ने कहा- बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश सुनिश्चित करे कि उनके नागरिक अवैध रूप से भारत में प्रवेश न करें

सीमा सुरक्षा बल-बी.एस.एफ. ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश-बी.जी.बी. से बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने को कहा है। दोनों बलों ने भारत-बांग्लादेश सीमा की स्थिति पर एक बैठक की। बैठक में बी.जी.बी. ने भारतीय नागरिकों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

 

अपने वक्‍तव्‍य में सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण रही। उन्‍होंने सीमा के पास रह रहे लोगों की सुरक्षा और संरक्षा का भी आश्वासन दिया और बताया कि बी.एस.एफ. जवान बी.जी.बी. के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौबीस घंटे सेवा दे रहे हैं। इस वर्ष अगस्त से दोनों देशों की तरफ से सुरक्षा बलों की 722 बैठक की जा चुकी हैं। इसके अलावा 1400 जवान सीमा पर गश्त लगा रहे हैं।