नवम्बर 6, 2025 8:34 अपराह्न

printer

बीएसएफ जम्मू मैराथन 2025 से पहले दो दिवसीय मैराथन एक्सपो का आयोजन

 

सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ जम्मू का फ्रंटियर मुख्यालय, बहुप्रतीक्षित जम्मू बीएसएफ मैराथन 2025 की तैयारियों के तहत दो दिवसीय मैराथन एक्सपो का आयोजन कर रहा है। जम्मू से हमारे संवाददाता ने बताया कि एक्सपो 7 और 8 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक पलौरा के शहीद वीर देव स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

 

इस आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों, खेल ब्रांडों और फिटनेस प्रेमियों को एक साथ लाकर मेगा मैराथन से पहले फिटनेस और देशभक्ति की भावना का जश्न मनाना है। एक्सपो के दौरान, पंजीकृत धावक अपने बिब नंबर और आधिकारिक टी-शर्ट प्राप्त करेंगे, जबकि आगंतुक खेल उपकरणों की प्रदर्शनी देख सकते हैं और लाइव बैंड प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं, जो बीएसएफ और जम्मू के लोगों के उत्साह और ऊर्जा को दर्शाता है।

 

सभी प्रतिभागियों को 7-8 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच अपनी किट प्राप्त करनी होंगी, क्योंकि दौड़ के दिन (9 नवंबर) कोई बिब या टी-शर्ट जारी नहीं की जाएगी। धावकों को सत्यापन के लिए अपना पंजीकरण प्रमाण पत्र और वैध पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है।

 

इस मैराथन में सुबह 5 बजे फुल मैराथन सुबह 6 बजे हाफ मैराथन, सुबह 7 बजे 10 किमी दौड़ और सुबह 8 बजे 5 किमी “रन फॉर फन” दौड़ शामिल है। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने इस आयोजन को अपना समर्थन दिया है और सभी भारतीयों से जम्मू बीएसएफ मैराथन में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने लोगों से “फिटनेस, एकता और बीएसएफ की भावना के लिए दौड़ने” का आग्रह किया है, जिससे राष्ट्रीय गौरव और एकजुटता का एक सशक्त आह्वान होता है।