सीमा सुरक्षा बल- बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ऑपरेशन सिंदूर के बाद की परिचालन तैयारियों का आकलन करने के लिए पंजाब में हैं। उन्हें बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर प्रमुख डॉ. अतुल फुलजुले ने जानकारी दी। श्री चौधरी ने जवानों से मुलाकात की और पंजाब की सीमाओं की सुरक्षा में उनके अथक परिश्रम की सराहना की। जालंधर स्थित फ्रंटियर मुख्यालय में प्रहरी सम्मेलन में श्री चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान असाधारण प्रदर्शन के लिए सैन्यकर्मियों को महानिदेशक के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
Site Admin | अगस्त 7, 2025 1:25 अपराह्न
बीएसएफ के महानिदेशक ने पंजाब में परिचालन तैयारियों की समीक्षा की
