सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ का पंजाब फ्रंटियर 23 फरवरी से ‘बॉर्डरमैन मैराथन-2025’ के चौथे संस्करण का आयोजन कर रहा है। यह वार्षिक मैराथन अमृतसर के गोल्डन गेट से शुरू होकर अटारी बॉर्डर तक होगी। मैराथन का थीम “सीमावर्ती लोगों के साथ हाथ मिलाना” है।
बीएसएफ पंजाब के युवाओं को स्वास्थ्य और नशे के प्रति जागरूक करने के लिए इसका आयोजन कर रहा है।
मैराथन के लिए पंजीकरण पहले ही शुरू हो चुका है। 42 और 21 किलोमीटर श्रेणी की दौड़ में भाग लेने वाली सभी महिला प्रतिभागियों और सीमावर्ती जिलों के लोगों के लिए पंजीकरण निःशुल्क है।
विजेता को पूर्ण मैराथन के लिए 1 लाख 50 हजार, हाफ मैराथन के लिए 75 हजार और 10 किलोमीटर दौड़ के लिए 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।