सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश- बीजीबी के बीच 18 से 22 नवंबर को नई दिल्ली में होने वाली महानिदेशक स्तर की सीमा वार्ता स्थगित हो गई है। बीजीबी के प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान स्थिति के कारण बीजीबी अधिकारी देश भर में तैनात हैं।
इसी वजह से उन्होंने बीएसएफ से इस बैठक को एक महीने बाद आयोजित किये जाने का अनुरोध किया है। भारत और बांग्लादेश के सीमा बल साल में दो बार महानिदेशक स्तर की बैठकें करते हैं। यह 55वीं बैठक थी, आखिरी बैठक इसी साल मार्च में ढाका में हुई थी।