केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद- सीबीएसई ने आज दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। वर्ष 2024 में बारहवीं के बोर्ड नतीजों में 91 दशमलव पांच दो प्रतिषत छात्राएं तथा 85 दशमलव एक दो प्रतिषत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बारहवीं में कुल 87 दशमलव नौ आठ प्रतिषत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 93 दशमलव छह शून्य विद्यार्थी पास हुए हैं।
इनमें छात्राओं की भागीदारी 94 दशमलव दो पांच और छात्रों की भागीदारी 92 दशमलव दो सात प्रतिशत है। परीक्षा परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक रिजल्ट्स वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट लिखकर सीबीएसई की बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।