जनवरी 11, 2026 9:16 अपराह्न

printer

बीएमसी चुनाव: महायुति ने घोषणापत्र जारी किया, वाटर टैक्स पर पांच साल की रोक

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने बृहन्मुंबई नगर निगम-बीएमसी चुनावों के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी किया। इसमें कई कल्याणकारी घोषणाएं की गई हैं, जिनमें वाटर टैक्‍स पर पांच साल की रोक और महिलाओं के लिए बेस्‍ट बसों के किराए में 50 प्रतिशत की छूट शामिल है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी किया गया। घोषणापत्र में 20 से 35 लाख आवासों के निर्माण, धारावी का पुनर्विकास करके 350 वर्ग फुट तक के आवास उपलब्ध कराने और 2029 तक बेस्‍ट को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाने के साथ-साथ दस हजार बसों के बेड़े को दोगुना करने का भी वादा किया गया है।

इससे पहले नासिक में एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस ने आगामी कुंभ मेले से पहले लगभग तीस हजार करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की घोषणा की। इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई के उपनगरीय मलाड क्षेत्र में व्यापारियों, हाउसिंग सोसाइटी के पदाधिकारियों और प्रभावशाली लोगों से बातचीत की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला