मई 18, 2025 1:11 अपराह्न

printer

बीएनपी ने विदेशी नागरिक को बांग्लादेश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने के लिए यूनुस की कड़ी आलोचना की

बांग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी (बीएनपी) के नेता सलाहुद्दीन अहमद ने एक विदेशी नागरिक को देश का राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार नियुक्‍त करने पर अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार प्रोफेसर यूनुस की कड़ी आलोचना की है। श्री अहमद ने पूछा की बांग्‍लादेश की सेना सुरक्षा से जुड़ी खबरें एक विदेश नागरिक को कैसे सौंप सकती है। उन्‍होंने अंतरिम सरकार की इस बात के लिए भी आलोचना की कि रोहिंग्‍याओं के लिए मानवीय गलियारा बनाने के बहाने उसने बांग्‍लादेश को लड़ाई का मैदान बना दिया है।

    यूनुस के नेतृत्‍व वाली अं‍तरिम सरकार ने 9 अप्रैल को खलिलुर रहमान को बांग्‍लादेश का राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार नियुक्‍त किया था। 

    पिछले सप्‍ताह बांग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मिर्जा अब्‍बास ने भी म्‍यांमा के रखाइन राज्‍य तक मानव गलियारा उपलब्‍ध कराने के अंतरिम सरकार के  फैसलें की आलोचना की थी। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि अंतरिम सरकार देशवासियों के बजाय अन्‍य लोगों के हितों के लिए काम कर रही है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला