नवम्बर 7, 2025 10:27 अपराह्न

printer

बीएनपी नेता मिर्जा फखरुल ने यूनुस प्रशासन पर राष्ट्रीय चुनाव टालने का लगाया आरोप

 

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी – बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल ने आज यूनुस प्रशासन पर राष्ट्रीय चुनाव में देरी करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि वे इस इरादे से जुलाई राष्ट्रीय चार्टर के कार्यान्वयन पर विपरीत स्थिति उत्‍पन्‍न कर रहे हैं।

    यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश – यूएनबी की रिपोर्ट के अनुसार, ढाका में पार्टी की रैली का उद्घाटन करने से पहले फखरुल ने कहा कि बांग्लादेश के लोग अगले वर्ष फरवरी में एक ही दिन राष्ट्रीय चुनाव और जुलाई चार्टर पर जनमत संग्रह कराने के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे।