बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में अलीगढ़ के मनोज कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से जारी नतीजों में प्रयागराज के शिवमंगल ने दूसरा और वाराणसी के नजीर अहमद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाले मनोज कुमार ने कहा कि वह सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
टॉप टेन में छह पुरुष और चार महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। इनमें अलीगढ़ के पांच अभ्यर्थी हैं। टॉपर मनोज के अलावा पांचवीं रैंक कुमारी दीक्षा, छठी रैंक अंजली राय, नौवीं रैंक हर्षिता वाष्णैय और दसवीं रैंक आदेश कुमार को मिली है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय ने कहा कि शासन ने रिजल्ट घोषित करने के लिये तीस जून की तारीख तय की थी, लेकिन नतीजे चार दिन पहले ही घोषित कर दिये गये।
उन्होंने बताया कि कुल एक लाख 93 हजार 62 अभ्यर्थियों को रैंक जारी की गई है।