राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार में चार से 17 मार्च तक आयोजित किए गए सुरक्षा पखवाड़े का समापन हुआ। इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक और प्रमुख रंजन कुमार ने कहा कि संस्थान की प्रगति और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य को विशेष महत्व देना आवश्यक है।
उन्होंने सुरक्षा नियमों को दैनिक जीवन में अपनाने पर जोर दिया ताकि बिना किसी दुर्घटना के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके।