सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक विभाग ‘प्रोजेक्ट स्वास्तिक’ ने अपने 65वें स्थापना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में उत्तरी सिक्किम में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर का आयोजन लाचेन में लेफ्टिनेंट लोपेन थिसुंग शेरिंग लाचेनपा सरकारी माध्यमिक विद्यालय में किया गया। इस शिविर में चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भागीदारी की।
758 सीमा सड़क कार्यबल (बीआरटीएफ) के तहत आयोजित इस शिविर में स्थानीय लोग विशेषकर ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड (जीएलओएफ) जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित और पर्याप्त चिकित्सा सुविधा से वंचित लोगों की स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकताओं की पूर्ति की गई।
लगभग 150 भागीदार उपचार से लाभान्वित हो चुके हैं और बीआरओ के समर्पित डॉक्टरों और नर्सिंग सहायिकाओं ने उन्हें नि:शुल्क औषधि भी प्रदान की है। इस शिविर में निवारक स्वास्थ्य देखभाल पर भी बल दिया गया। बीआरओ के चिकित्सा अधिकारियों ने अच्छा स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखने पर लोगों का मार्गदर्शन किया।
यह कार्यक्रम इस क्षेत्र में जन स्वास्थ्य और आरोग्य के प्रति प्रोजेक्ट स्वास्तिक की प्रतिबद्धता का परिचायक है।