एक ऐतिहासिक उपलब्धि में, सीमा सड़क संगठन -बीआरओ की हिमांक परियोजना ने लद्दाख में समुद्र तल से 19,400 फीट ऊपर मिग ला दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊँची मोटर योग्य सड़क का निर्माण करके अपने ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इसने 2021 में उमलिंग ला में बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ब्रिगेडियर विशाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में, बीआरओ टीम ने इस स्थल पर राष्ट्रीय और बीआरओ ध्वज फहराए। यह सड़क सिंधु घाटी के मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करते हुए लद्दाख में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।
Site Admin | अक्टूबर 4, 2025 10:07 अपराह्न
बीआरओ की हिमांक परियोजना ने लद्दाख में बनाई दुनिया की सबसे ऊँची मोटर योग्य सड़क