दिल्ली की एक अदालत ने भारत राष्ट्र समिति-बीआरएस की नेता के. कविता को दिल्ली आबकारी नीति मामले में 23 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया है। निदेशालय ने सुश्री कविता को कल गिरफ्तार किया था । प्रवर्तन निदेशालय ने कविता के लिए दस दिन की रिमांड मांगी थी। उन पर दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ साजिश रचने का आरोप है।
Site Admin | मार्च 16, 2024 7:20 अपराह्न
बीआरएस की नेता के. कविता दिल्ली आबकारी नीति मामले में 23 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में
