मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 14, 2024 2:22 अपराह्न

printer

बीआईएस ने पिछले 10 वर्षों में 732 उत्पादों के लिए 150 से अधिक गुणवत्ता नियंत्रण आदेश अधिसूचित किए: केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी

उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने आज कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा लगभग सात सौ 32 उत्पादों के लिए 150 से अधिक गुणवत्ता नियंत्रण आदेश अधिसूचित किए गए हैं। नई दिल्ली में विश्व मानक दिवस कार्यक्रम के अवसर पर उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय मानकों के कार्यान्वयन को सरकार द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। श्री जोशी ने भारत को अपनी सर्वोत्तम गुणवत्ता के लिए मान्यता दिलाने और भारतीय मानकों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पर्याय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित, विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएं प्राप्त हों। मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने उपभोक्ताओं से बीआईएस मार्क वाले उत्पादों का उपयोग करने का आग्रह किया।

 

उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने समावेशी विकास को बढ़ावा देने में मानकों की भूमिका पर प्रकाश डाला, सरकारों, उद्योगों और नागरिक समाज के बीच सहयोग के महत्व पर बल दिया।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला