मई 12, 2024 12:31 अपराह्न

printer

बिहार: सारण लोकसभा सीट पर इस बार रोचक मुकाबला, भाजपा से वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी और राजद से उम्‍मीदवार रोहिणी आचार्य आमने-सामने

इस वर्ष के लोकसभा चुनावों में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अथवा जेपी की भूमि के रुप में प्रसिद्ध सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में रोचक राजनीतिक मुकाबला हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही सारण सीट पर 20 मई को मतदान होगा। यहां मुख्‍य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार और वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी और राष्‍ट्रीय जनता दल की उम्‍मीदवार रोहिणी आचार्य के बीच है। इस चरण में 18 लाख से अधिक मतदाता 14 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे।