सर्वोच्च न्यायालय ने आज बिहार सहित कई राज्यों में निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण -एस.आई.आर. के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई मंगलवार तक बढ़ा दी है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि 13 जनवरी को सुनवाई फिर से शुरू होगी।
इससे पहले, मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने पीठ को बताया था कि उसके पास मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण करने का अधिकार है। आयोग ने कहा कि यह सुनिश्चित करना उसका संवैधानिक कर्तव्य है कि कोई भी विदेशी भारत के मतदाता के रूप में पंजीकृत न हो।