बिहार सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिए जाने वाले चार लाख रुपये के ऋण को ब्याज मुक्त करने का फैसला किया है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इसे एक बड़ी घोषणा के तौर पर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए यह घोषणा की।
सात निश्चय योजना के तहत, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2 अक्टूबर 2016 से उन छात्रों के लिए लागू है जो 12वीं पास कर चुके हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के आवेदकों को अधिकतम चार लाख रुपये का शिक्षा ऋण 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर दिया जाता है, जबकि महिलाओं, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर आवेदकों से केवल एक प्रतिशत ब्याज लिया जाता है।