राज्य सरकार ने अपराध नियंत्रण और पुलिस के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी बनाया है। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने डीआईजी, आईजी और एडीजी रैंक के अधिकारियों को जिलों का प्रभारी बनाया है। संबंधित अधिकारी जिले में पुलिस के कामकाज की निगरानी करेंगे। साथ ही वे डीएसपी से लेकर एसएसपी तक के कामों की समीक्षा करेंगे। प्रभारी पुलिस अधिकारियों को हर महीने रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय के एडीजी कुंदन कृष्णन को पटना जिले का प्रभारी बनाया गया है।
Site Admin | जनवरी 16, 2025 11:07 पूर्वाह्न
बिहार सरकार ने वरीय पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी बनाया
