बिहार सरकार ने बाढ़ राहत अनुदान के रूप में तीन लाख 21 हजार परिवारों के बैंक खातों में 225 करोड रुपये से अधिक की राशि सीधे अंतरित की है। कल पटना में मुख्यमंत्री सचिवालय में एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के जरिए अनुदान राशि की दूसरी किस्त लाभार्थियों के खाते में भेजी। पहली किस्त में 4 लाख 38 हजार से अधिक परिवारों को लगभग 307 करोड़ रुपये दिए गए थे।
राज्य सरकार ने बाढ़ राहत के नए प्रावधान के तहत प्रत्येक पीड़ित परिवार को सात हजार रुपए दिए हैं। पहले छह हजार रुपए का प्रावधान था। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने फसलों को हुए नुकसान के लिए 490 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की है।