बिहार सरकार ने आंगनवाड़ी सेविकाओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पारिश्रमिक में वृद्धि करने की घोषणा की है। आंगनवाड़ी सेविकाओं का पारिश्रमिक बढ़ाकर सात हजार से नौ हजार और आंगनवाड़ी सहायिकाओं का पारिश्रमिक चार हजार से बढ़ाकर साढ़े चार हजार कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ देर पहले इसकी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं बच्चों और गर्भवती महिलाओं के जीवन स्तर और पोषण को दुरूस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा की उनके इस योगदान को स्वीकृति देते हुए सरकार ने उनके पारिश्रमिक में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र संचालित होते हैं। इन केंद्रों के माध्यम से छह प्रकार की सेवाएं दी जाती हैं। आंगनवाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं इन केंद्रों के जरिए लाभार्थियों को ये सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारिश्रमिक में वृद्धि सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मनोबल बढ़ाएगी। इस कारण एकीकृत बाल विकास सेवाओं के निष्पादन में और सुधार होगा।