बिहार सरकार ने कोसी और गंडक नदी के जलस्तर में पिछले दिनों हुयी अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद भीमनगर कोसी बराज और वाल्मिकीनगर गंडक बराज की जांच करवाने का फैसला किया है। जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने बताया कि गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जांच के दौरान यह देखा जाएगा कि जलस्तर में बढ़ोतरी से बराज को किसी प्रकार की क्षति तो नहीं हुयी है। साथ ही बराज के ओवर-फ्लो करने की भी जांच की जाएगी। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे की कार्य योजना बनाएगी।
Site Admin | अक्टूबर 5, 2024 7:29 अपराह्न
बिहार सरकार कोसी और गंडक बराज की जांच करायेगी