सरकारी स्कूलों में अब पहली से आठवीं तक की अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा राज्य शिक्षा शोध और प्रशिक्षण परिषद, एससीईआरटी लेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा का कार्यक्रम भी एससीईआरटी तैयार करेगा। वहीं, परीक्षा के लिए विषयवार प्रश्न पत्र के साथ मूल्यांकन प्रक्रिया और प्रगति रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी भी एससीईआरटी की होगी। राज्यभर में परीक्षा एक तिथि, एक विषय और एक ही दिन आयोजित की जाएगी। अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन 18 से 24 सितम्बर तक होगा। गौरतलब है कि अब तक पहली से आठवीं तक की अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित की जाती थी।
Site Admin | अगस्त 30, 2024 11:23 पूर्वाह्न
बिहार: सरकारी स्कूलों में अब पहली से आठवीं तक की अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा राज्य शिक्षा शोध और प्रशिक्षण परिषद, एससीईआरटी लेगी
