बिहार में, पटना जिले के दनियावां थाना क्षेत्र में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और पाँच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना दनियावां में स्टेट हाईवे पर सिगरियावा स्टेशन के पास हुई। एक ऑटोरिक्शा को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पाँचों घायलों को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी यात्री गंगा नदी में पवित्र स्नान करने के लिए फतुहा के त्रिवेणी घाट जा रहे थे।