विधानसभा की चार सीटों तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ पर उप चुनाव के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। चुनाव लड़ रहें विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थन में उनके दल के नेता जोर-शोर से प्रचार कर रहे है। इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी। एनडीए में घटक दलों की ओर से भाजपा, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और जनता दल यूनाइटेड के नेता प्रचार कर रहे है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया ।
वहीं, विपक्षी गठबंधन की ओर से राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बेलागंज में प्रचार किया। जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर भी जन संपर्क अभियान में भाग ले रहे हैं और अपने उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं कर रहे हैं।