मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 30, 2024 9:11 अपराह्न

printer

बिहार विधान सभा उप चुनाव : छह प्रत्याशियों ने नाम वापस लिये, चार सीटों पर 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

बिहार में विधान सभा की चार सीटों पर उप चुनाव के लिए छह प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं । तरारी सीट पर 10, रामगढ सीट पर पांच और इमामगंज सीट पर 9 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा । वहीं, बेलागंज सीट पर 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गये हैं । चारों सीटों पर मतदान 13 नवंबर को होगा । 
 
आज नामांकन पत्र वापसी का अंतिम दिन था । सबसे अधिक तरारी सीट पर चार प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिये जबकि रामगढ सीट पर भी दो प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली । गया जिले की इमामगंज और बेलागंज सीट पर कोई नाम वापसी नहीं हुई है । 
 
उप चुनाव के लिए चारों सीटों पर कुल 50 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे थे जिसमें से 44 वैध पाये गये थे ।  इन सीटों में एनडीए से भाजपा दो, जदयू और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा एक- एक सीट पर चुनाव लड़ रही है । वहीं महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल तीन और सीपीआई माले एक सीट पर चुनावी मैदान में है । 
 
चारों सीटों पर विधायकों के लोक सभा सदस्य चुने जाने के कारण चुनाव कराया जा रहा है ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला