बिहार विधान मंडल का शीत सत्र 25 नवंबर को शुरु हो रहा है । पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र के संचालन के लिए अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अलग अलग सर्वदलीय बैठकें आयोजित की । विधान सभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने विधान सभा की सर्व दलीय बैठक में कहा कि सत्र सुचारू रूप से चले तो इस छोटे सत्र में भी अधिक कार्यों को निष्पादित किया जा सकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी सत्र में जनहित के विषयों पर सार्थक विचार-विमर्श होगा। श्री यादव ने सभी दलों से सत्र के सफल संचालन में सहयोग देने की अपील की। बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वहीं, विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुयी सर्वदलीय बैठक में विधान परिषद के शीत सत्र को लेकर चर्चा की गयी।