बिहार विधान परिषद ने सुप्रीम कोर्ट में राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह को सदन से निष्कासित किये जाने के अपने फैसले को सही ठहराया है। कल हुई सुनवाई के दौरान परिषद के अधिवक्ता ने कहा कि सुनील कुमार सिंह न तो आचार समिति की बैठकों में शामिल हुए और न ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ की गई अपनी टिप्पणी पर खेद जताया।
इस मामले की अगली सुनवाई बीस जनवरी को होगी। इधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने विधान परिषद की एक सीट के उपचुनाव का परिणाम सोमवार तक स्थगित कर दिया है।