मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 31, 2024 11:21 पूर्वाह्न

printer

बिहार विधान परिषद के विधानसभा कोटे की एक सीट के लिए उपचुनाव 23 जनवरी को होगा

 

बिहार विधान परिषद के विधानसभा कोटे की एक रिक्त सीट के लिए उपचुनाव 23 जनवरी को होगा। चुनाव आयोग के अनुसार उपचुनाव के लिए अधिसूचना आठ जनवरी को जारी की जायेगी। नामांकन पत्र 13 जनवरी तक दाखिल किये जा सकते हैं। 14 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 16 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर मतदान 23 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन मतों की गिनती होगी। गौरतलब है कि विधानसभा कोटे की यह सीट राजद के सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद 27 जुलाई से खाली है।