बिहार विधान परिषद के विधानसभा कोटे की एक रिक्त सीट के लिए उपचुनाव 23 जनवरी को होगा। चुनाव आयोग के अनुसार उपचुनाव के लिए अधिसूचना आठ जनवरी को जारी की जायेगी। नामांकन पत्र 13 जनवरी तक दाखिल किये जा सकते हैं। 14 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 16 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर मतदान 23 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन मतों की गिनती होगी। गौरतलब है कि विधानसभा कोटे की यह सीट राजद के सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद 27 जुलाई से खाली है।