मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2024 1:22 अपराह्न

printer

बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विशेष राज्‍य का दर्जा मामले में विपक्षी महागठबंधन ने शोर-शराबा और हंगामा किया

    बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही आज विपक्षी महागठबंधन द्वारा बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा मामले में शोर-शराबे और प्रदर्शन के बीच दोपहर तक स्‍थगित कर दी गई। सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सदस्‍य सदन के बीचों-बीच आ गए और राज्‍य सरकार से विशेष दर्जे पर जवाब की मांग करने लगे। विधानसभा अध्‍यक्ष नंद किशोर यादव ने हंगामा कर रहे सदस्यों से बार-बार वापस जाने की अपील की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर जवाब देने के लिए तैयार है लेकिन विपक्षी सदस्यों को अपनी मांग सदन के बीचोंबीच आकर नहीं बल्कि अपने-अपने स्‍थानों से करनी चाहिए।