भारतीय जनता पार्टी ने आज राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर वक्फ संशोधन अधिनियम पर उनके विवादास्पद बयान के लिए निशाना साधा। नई दिल्ली में आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता न तो संसद का सम्मान करते हैं और न ही न्यायपालिका का।
उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कल ही पटना में तेजस्वी यादव ने एक जनसभा में कहा कि संसद द्वारा पारित कानून को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। श्री त्रिवेदी ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि इससे यह साफ जाहिर होता है कि इंडिया गठबंधन 50 सालों के बाद भी संविधान को कूड़ेदान में फेंकने की मानसिकता से ऊपर नहीं उठ पाई है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और आरजेडी जैसी पार्टियां ने समाजवाद का चोला तो पहना हैं, लेकिन गरीबों और उत्पीडि़त मुसलमानों के अधिकारों के लिए कभी खड़ी नहीं होती। श्री त्रिवेदी ने तेजस्वी यादव के बयान को वोट बैंक से प्रेरित बताया।