मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 5, 2025 6:33 अपराह्न

printer

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले JMM और RJD की पटना में अहम बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच कल पटना में एक अहम बैठक होने जा रही है।

जेएमएम अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और जेएमएम पार्टी महासचिव विनोद पांडे को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों नेता कल पटना पहुँचेंगे और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे।

इससे पहले सितंबर में पटना में मतदाता अधिकार रैली के दौरान हेमंत सोरेन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की थी, लेकिन तब सीट बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, झामुमो बिहार के सीमावर्ती जिलों में स्थित निर्वाचन क्षेत्रों से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। जेएमएम महागठबंधन से 12 सीटों की भी मांग करेगा। इनमें तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई शामिल हैं। पार्टी का कहना है कि इन इलाकों में उसका मज़बूत जनाधार है और उसके विधायक पहले भी इन सीटों से जीत चुके हैं। गौरतलब है कि 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो ने राजद को 7 सीटें दी थीं, जिनमें से राजद ने 4 पर जीत हासिल की थी। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के समझौते से आगामी बिहार चुनाव में महागठबंधन की स्थिति और मज़बूत होने की उम्मीद है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला