बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद, नई सरकार के गठन को लेकर अनौपचारिक चर्चाएं शुरू हो गई हैं। आज केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान ने जनता दल-यूनाइटेड के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी कई मुद्दों पर चर्चा हुई। चिराग पासवान ने कहा कि बैठक के दौरान सरकार और गठबंधन के स्वरूप पर भी चर्चा हुई। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। श्री सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार गठबंधन के सर्वसम्मत नेता हैं।
कई नवनिर्वाचित विधायक और वरिष्ठ नेता श्री नीतीश कुमार को उनके नेतृत्व में एनडीए की शानदार जीत की बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुँच रहे हैं। इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सरकार गठन की प्रक्रिया के बारे में कहा कि दो दिनों के भीतर सब कुछ तय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ही इस बारे में फैसला लेगा।