मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 7, 2025 6:52 पूर्वाह्न

printer

बिहार विधानसभा चुनाव: शांतिपूर्ण संपन्‍न हुआ पहले चरण का मतदान

बिहार चुनाव में पहले दौर का मतदान कल शांतिपूर्ण संपन्‍न हो गया। बिहार विधानसभा के लिए पहले दौर में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत वोट डाले गए। एक हजार 314 प्रत्‍याशियों का चुनावी भाग्‍य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है।

 

इस दौर में चुनौती पेश कर रहे प्रमुख उम्‍मीदवारों में भाजपा नेता और उपमुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्‍हा के साथ नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के 16 मंत्री तथा राजद नेता और महा गठबंधन के मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार तेजस्‍वी प्रसाद यादव हैं।

   

छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। लखीसराय जिले में एक मतदान केंद्र के पास कुछ उपद्रवियों ने उपमुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला किया। चुनाव आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और पुलिस महानिदेशक विनय कुमार को इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

   

चुनाव आयोग के अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम के तहत छह देशों के प्रतिनिधियों ने पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली और नालंदा के चुनाव क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया और स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग के कदमों की सराहना की। विधानसभा चुनावा  के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा।  दोनों चरणों की मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।