अक्टूबर 11, 2025 9:05 अपराह्न

printer

बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर जारी मंथन

बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए ग्रैंड अलायंस के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे के समाधान की प्रक्रिया अभी भी जारी है। राष्‍ट्रीय जनता दल-आरजेडी के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज पार्टी के उम्‍मीदवार का चयन करने के लिए पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में दो नए गठबंधन साझेदार पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की नेतृत्‍व वाली राष्‍ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और हेमंत सोरेन की नेतृत्‍व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा को शामिल करने पर चर्चा की गई। इस मामले में पार्टी ने लालू प्रसाद यादव को अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।
कांग्रेस पार्टी ने भी पटना और नई दिल्‍ली से वरिष्‍ठ नेताओं के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के साथ एक बैठक की। कांग्रेस और वामदल विकासशील इंसान पार्टी-वीआईपी द्वारा अधिक सीटों की मांग करने को लेकर परेशान हैं। मुकेश सहानी की नेतृत्‍व वाली वीआईपी ने आरजेडी के नेतृत्‍व से उपमुख्‍यमंत्री पद की भी मांग की है। सीपीआई-एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर निर्णय जल्‍द लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में अच्‍छा प्रदर्शन करने के कारण पार्टी ने सम्मानजनक संख्या में सीटों की मांग की है।