बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के स्टार प्रचारक राज्य भर में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
भोजपुर जिले के आरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए का चुनावी घोषणापत्र बिहार के विकास के लिए ईमानदार प्रयास का प्रतीक है। इसके विपरीत, उन्होंने महागठबंधन के घोषणापत्र को झूठ से भरा दस्तावेज़ बताया।
श्री मोदी ने कहा कि एनडीए का संकल्प पत्र शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, रोज़गार और सिंचाई पर केंद्रित है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य महिलाओं को सशक्त बनाना है और ज़्यादा से ज़्यादा महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने के लिए एक खाका तैयार किया गया है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना के अंतगर्त 1 करोड़ 30 लाख से ज़्यादा लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के युवा रोज़गार की मांग कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री सस्ते इंटरनेट और डेटा की बात कर रहे हैं।
श्री गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने सस्ता डेटा उपलब्ध कराया है ताकि लोग इसे देख सकें और रील बना सकें। उन्होंने दावा किया कि यह कदम एक विशेष औद्योगिक समूह को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।